Online Consultation

Urvara Fertility Centre | IVF Center in Lucknow

[email protected]

+91 809 048 1533

बेस्ट IVF डॉक्टर लखनऊ में

क्या रेट्रोग्रेड इजेकुलेशन के मामलों में गर्भावस्था संभव है

क्या रेट्रोग्रेड इजेकुलेशन के मामलों में गर्भावस्था संभव है? इसके बारे में जानिए
रेट्रोग्रेड इजैक्युलेशन वह स्थिति है जब कामोत्जेना के दौरान वीर्य या सीमन पेशाप के ज़रिए बाहर निकलने के बजाय मूत्राशय में प्रवेश कर जाता है । यही नहीं, इस समस्या के होने पर पुरुष बहुत कम या लगभग न के बराबर वीर्य स्खलन की समस्या का अनुभव करते हैं। इसी को ड्राय कामोत्जेना भी कहते हैं । मूत्राशय में मौजूद यह वीर्य बाद में यूरिन के माध्यम से बाहर निकल जाता है। हालांकि, रेट्रोग्रेड इजैक्युलेशन हानिकारक नहीं होता है लेकिन यह पुरुषों में नपुंसकता का कारण बन सकता है । रेट्रोग्रेड इजैक्युलेशन का उपचार आमतौर पर प्रजनन क्षमता को बहाल करने के लिए बहुत ज़रूरी है । बेस्ट IVF डॉक्टर लखनऊ में इस कार्य हेतू उपलब्ध है । एक तरह से कहा जाए तो यह एक असामान्य तरह की इजैक्युलेशन समस्या है जिसमें पुरुष वीर्य को बाहर निकालने में असमर्थ हो जाते हैं ।

लक्षण क्या हैं ?

रेट्रोग्रेड इजैक्युलेशन रोग पुरुषों की कामोत्जेना प्राप्त करने की क्षमता को प्रभावित करता है । परंतु इसमें संभोग के बाद वीर्य लिंग से बाहर आने के बजाय आपके मूत्राशय में चला जाता है।

लक्षण क्या हैं ?

रेट्रोग्रेड इजैक्युलेशन के कुछ प्रमुख लक्षण हैं -
  • (i). कामोत्जेना जिसमें पेशाब के ज़रिए बहुम कम या बिलकुल भी वीर्य बाहर नहीं आता है ।
  • (ii). यूरिन हल्का हो जाता है क्योंकि इसमें सीमन होता है ।
  • (iii). ड्राय ऑर्गेजम
  • (iv). पुरूषों में नपुंसकता

  • इसके कारक क्या हैं ?

    कुछ स्थितियों में रेट्रोग्रेट इजेकुलेशन का खतरा बढ़ जाता है -
  • (i). व्यक्ति को डायबिटीज या मल्टीपल स्केलेरोसिस है ।
  • (ii). आपके पास प्रोस्टेट या मूत्राशय की सर्जरी थी ।
  • (iii). आप हाई ब्लड प्रैशर या मूड स्विंग के लिए दवाएं लेते हैं ।
  • (iv). रीढ़ की हड्डी में चोट

  • रेट्रोग्रेड एजेकुलेशन का उपचार और निदान क्या है ?

    अगर आप दवाएं लेते हैं या आपको दूसरी स्वास्थ्य समस्याएं हैं जो आपको रेट्रोग्रेड इजेकुलेशन के खतरे में डालती हैं, तो अपने डॉक्टर से पूछिए कि आप अपने जोखिम को कम करने के लिए क्या कर सकते हैं । क्या आपको सर्जरी की आवश्यकता है जो पेशाप की मांसपेशियों को प्रभावित कर सकती है । रेट्रोग्रैड इजेकुलेशन सेक्स के अनुभव को प्रभावित कर सकता है इसलिए कुछ पुरुष इसका इलाज करने का विकल्प चुन सकते हैं, भले ही उसका कोई गंभीर कारण न रहे ।
    रेट्रोग्रेड इजेकुलेशन के लिए उपचार समस्या के कारण पर निर्भर करता है । जब पुरुष दवा की वजह से रेट्रोग्रेड इजैक्युलेशन का अनुभव करते हैं, तो दवाएं बदलने से आम तौर पर इस समस्या का निवारण हो जाता है । अगर इस कारण से बच्चा नहीं हो पा रहा तो पेशाप से शुक्राणु को अलग किए जाने का उपाय डॉक्टरों द्वारा चुना जा सकता है। कुछ दवाओं के प्रयोग से इजेकुलेशन को आगे की ओर प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा सकता है । अगर ये प्रयास विफल हो जाते हैं, तो एक शुक्राणु को ब्लैडर से प्राप्त किया जा सकता है।
    Share Now